हरिद्वार

वृक्ष बचाओ, जीवन बचाओ: डॉ० करुणा शर्मा

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। डॉक्टर करुणा शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा की अब लगता है कि जैसे सच में मनुष्य अपने आलस के कारण अपना अच्छा बुरा समझ ही नहीं पा रहा है, बड़े दुख की बात है की जब हमने खुद आफत को बुलावा दिया है जगह-जगह से जंगल, पेड़ काटकर अपनी सुविधाओ के लिए निर्माण कर रहे है। वही दूसरी ओर कल जब में पास ही में एक वाटिका नक्षत्र वाटिका में ऐसे ही घूमने गई तो मेने देखा की वहा पूरी वाटिका में आग लगाई हुई है, जिससे देखकर मैंने अनुमान लगा लिए कि ये आग नीचे पड़े हुए पत्ते से जल कर हुई है इसलिए आग लगाने वाले ने ये नही सोचा के जब धूप से पेड़ झुलस रहे है तो आग लगाने से वंहा पेड़ों का क्या हाल होगा। क्या पेड़ों की कीमत अब हमारी जिंदगी में ये ही है। हम अपने आलस और बेपरवाही का नतीजा है, इस भीषण गर्मी में भुगत रहे है जब हमे पेड़ों को बचाने का अभियान चलाना चाहिए अपने आलस की वृक्ष से हम पेड़ से गिरे पत्तो और सीखे कूड़े को पेड़ के नीचे से हटाकर दूर न जलाकर उसी के नीचे जलाकर उन हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे है। हमारे यहां सबसे बड़ी समस्या ये ही है की लोग सोचते है अरे कोन करेगा छोड़ो ऐसे ही हो जाएगा, जबकि आज की युवा पीढ़ी से ऐसे कार्यों में मदद मांगकर तो देखो वो आगे बढकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा की मेरा हाथ जोड़कर ये निवेदन है की इस प्रकार से पेड़ के नीचे पत्तो और सूखे कूड़े को जलाकर पेड़ों को नुकसान न पहुंचाए, हर मनुष्य हर जीव को पेड़ की जरूरत है, अब भी नहीं समझे तो फिर मौका नही मिलेगा। स्थिति अत्यंत गंभीर है…चिंतन अनिवार्य।

Related Articles

Back to top button