रुड़की

किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ी पूजा व इबादत: यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रुड़की के यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार का जन्मदिन उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा यातायात जागरूकता व जीवन सुरक्षा अभियान के रूप में मनाया गया।रुड़की के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यातयात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि जीवन देने वाला केवल ईश्वर है, मगर किसी का जीवन बचाने वाले लोग भी ईश्वर का ही रूप होते हैं, अगर हमने किसी एक मनुष्य का जीवन बचाया, तो वह किसी तीर्थ यात्रा या हज से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितनी मौतें बीमारी से होती है उनसे आधी सड़क दुर्घटनाओं से होती है, जिसकी वजह हमारी यातायात नियमों की अनदेखी और उनका पालन न करना है। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई पुण्य का कार्य करना है तो जन-जन में यातायात जागरूकता का संचार करना चाहिए। इस अवसर पर सभी को यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ अपने मित्रों को जागरूक बनाने की शपथ दिलाई गई। समिति के महासचिव व शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि समिति का हमेशा ये प्रयास रहा कि जनता व अधिकारियों के बीच तालमेल व सहयोग स्थापित करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्रतीकात्मक आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला, पिरान कलियर मेला व दीपावली व अन्य त्यौहारों पर नगर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने में पुलिस का योगदान सराहनीय रहा है। सरंक्षक ईश्वर लाल शास्त्री, समाजसेवी डा०नैय्यर काजमी, भारतीय किसान यूनियन संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली, कार्यक्रम संयोजक प्रणय प्रताप सिंह, सुधीर शांडिल्य, समाजसेवी आदिल फरीदी, सलमान फरीदी, नईम सिद्दीकी एडवोकेट, प्रवीण मेंहदीरत्ता, पंकज नन्दा, नितिन गोयल, इमरान देशभक्त, पूजा नंदा, शिवम शास्त्री, मु०अनस गाजी, मोहम्मद आजम, सूरज नेगी, वाजिद अली, अजीम मलिक, मनोज मिगलानी पार्षद मोहसिन अल्वी, सोनी रोड, शानी खान व चौधरी महमूद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button