लक्सर

भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में घोटालो का बोलबाला

लम्बे समय से विवादों में घिरा रहा है इंटर कॉलेज, आरटीआई से हुआ खुलासा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर तुगलपुर में चल रहा भगवान शंकर इंटर कॉलेज लंबे समय से विवादों में घिरा रहा है, यहां कभी जमीन घोटाला, कभी नियुक्ति घोटाला, कभी छात्रवृत्ति घोटाला जैसे विवादों में भगवान शंकर इंटर कॉलेज का नाम अक्सर सुर्खियों में आता रहता है। इस बार शिकायतकर्ता द्वारा नियुक्तियों को लेकर उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की गई है लक्सर उप जिलाधिकारी ने जांच निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बताते चले कि 2014 में कांग्रेस ने भगवान शंकर इंटर कॉलेज को अनुदान में शामिल कर लिया था जिसके बाद घोटालो की झड़ी लग गई। वहीं शिकायतकर्ता महिपाल सिंह का आरोप है कि भगवान शंकर इंटर कॉलेज लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है लेकिन शिक्षा विभाग की मिली भगत के चलते इसकी जांच आज तक नहीं हो पाई महिपाल सिंह शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी मिली भगत का खुलकर आरोप लगा रहे हैं महिपाल सिंह का कहना है कि इस कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति गलत तरीके से की गई प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक व कुछ कर्मचारियों को गलत तरीके से नियुक्ति दी गई जिसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से हुआ सबूत के साथ उनके द्वारा इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार सभी तथ्य जुटाने और पुख्ता सबूत होने के बाद जांच की मांग की गई। महिपाल सिंह का कहना है कि अगर शिक्षा विभाग जल्दी ही मामले में कार्रवाई नहीं करता है तो वह माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर भगवान शंकर इंटर कॉलेज में घोटाले की शिकायत को लेकर लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान से भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके पास इस तरह की एक शिकायत आई है जिसमें जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रीम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button