रुड़की

नकाबपोश लूटेरों पर शिकंजा: 4 गिरफ्तार, लूटी हुई संपत्ति बरामद

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। थाना कलियर पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात का मास्टरमाइंड वादी का ही दोस्त निकला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई सोने की चैन, मोबाइल फोन, नकद और तमंचा बरामद किया गया है।

घटना 30 सितंबर की रात कृष्णानगर निवासी विशांत सैनी के साथ हुई। वह अपने दोस्त के साथ ड्यूटी से लौट रहा था, तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। कनपटी पर तमंचा रखकर, गालियों की बौछार और मारपीट के बाद आरोपियों ने उसकी आईफोन 15, सोने की चैन, अंगूठी और नकद ₹1100 लूट लिए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। जांच में सामने आया कि वादी का ही दोस्त सुनील कुमार शक के घेरे में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निर्माणाधीन 6-लेन नहर पटरी के पास दबिश देकर सुनील कुमार सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वहीं इस बाबत पर पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कलियर पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने पूछताछ में बताया कि वह और वादी पहले पतंजलि कंपनी में साथ काम करते थे। नौकरी छूटने और महंगे शौकों की वजह से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी। थाना प्रभारी कलियर रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद क़र लिया है।

Related Articles

Back to top button