एसडीएम व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरो का किया औचक निरीक्षण
शिकायतो के बाद भी मेडिकल स्टोरो पर नहीं मिली प्रतिबंधित दवाइयां, चर्चा का विषय बनी प्रशासन की कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर हरिद्वार के लक्सर से हैं जहां आज लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया। मगर प्रशासन को मेडिकल स्टोरो पर प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली, बल्कि खामियां पाई जाने पर प्रशासन द्वारा मेडिकल संचालकों को फटकार लगाई गई, साथ ही प्रतिबंधित दवाइयो की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाने के लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए। तो वही भविष्य में किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाए जाने और प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री की शिकायत मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी प्रशासन द्वारा दी गई। मगर प्रशासन की संयुक्त रूप से की गई यह कार्यवाही नगर और देहात क्षेत्र में खूब चर्चा का विषय बनी है, क्षेत्र में चर्चा है कि जब प्रशासन को लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरो पर प्रतिबंधित दवाइयों की सूचनाए मिल रही है तो बरामद क्यों नहीं हो रही, चर्चा है कि नगर देहात क्षेत्र के चौराहे पर दर्जनों दर्जनों भर मेडिकल स्टोर संचालक धड़ल्ले से नशीली दवाई और कैप्सूल बेच रहे हैं। बावजूद इसके ऐसे मेडिकल संचालकों के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करने को तैयार नहीं जो की अपने आप में एक बड़ा सवाल है।