देहरादून

तीन लाख रुपए की अवैध स्मैक व 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ नशा तस्कर चढ़े पौड़ी पुलिस के हत्थे

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल नेतृत्व में समस्त जिलों में पुलिस बड़ी कार्यवाही कर रही है। वहीं पौड़ी पुलिस अवैध रूप से नशा कारोबारियों पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभा रही है। वहीं पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सख़्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है, जिसमें पौड़ी पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप अभी तक पौड़ी पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं निर्देशों का अनुपालन करते हुए कोटद्वार पुलिस एवं सी.आई.यू टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रातर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त की तलाशी ली गई तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया वहीं गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त चतुर सिंह पुत्र दयाल सिंह के पास से 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, वहीं थाना थलीसैन पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त देवेन्द्र बिष्ट उर्फ छोटू पुत्र आनन्द सिंह के घर की तलाशी ली गई जहां तलाशी लेने पर मौके से पुलिस ने 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। वहीं पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता से अपील करते हुए बताया कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बंध में या किसी भी व्यक्ति का नशे के कार्यों में संलिप्त रहने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना 7060470047 नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा वहीं पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु गंभीरता दिखाते हुए जिले भर में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में अवैध नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करने पर नशे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button