लक्सर

एसडीएम ने कड़ाके की सर्दी मे गरीबों को ठंड से बचने के लिए वितरित किए गर्म कंबल

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां एक तरफ शहर का प्रत्येक संस्थान किसी न किसी रूप में नए साल की तैयारी में व्यस्त था। वही इस शहर के सुदूर कोने में एक ऐसी भी संस्था थी जो रात की इस कड़कड़ाती ठंड में इधर उधर किसी कोने में छुपकर सोने वाले गरीबों की ठंड में मदद करने के लिए प्रयास कर रही थी। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने हमेशा की तरह अपने सामाजिक सरोकार के तहत जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अत्यंत गरीब व्यक्तियों के लिए पानीपत से बेहतर क्वालिटी के ढाई किलो के 100 गर्म कंबल लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता को उपलब्ध कराएं जिससे कि कंबल आवश्यकता अनुसार कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को राहत पहुंचा सके। इसमें तारीफ ए काबिल बात यह है कि 31 दिसंबर की रात को उप जिलाधिकारी लक्सर खुद गरीबों को कंबल बांटते दिखाई दिए। यदि इस प्रकार के अधिकारी हमारे देश के प्रत्येक कोने में तैनात रहे तो कभी किसी गरीब को किसी भी असुविधा के लिए वंचित नहीं होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button