हरिद्वार की गूंज (24*7)
जागरूकता रथ नगर और गाँव-गाँव में घूमकर लोगों को ईवीएम के बारे में देगी जानकारी
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में आगामी चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तहसील परिसर लक्सर से मतदाता जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया गया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा की यह जागरूकता रथ शहर और गाँव-गाँव में घूमकर लोगों को ईवीएम के बारे में जानकारी देगा। एसडीएम ने बताया की लोगो को जागरूक किया जा रहा है की ईवीएम को लेकर जो भ्रांति रहती है वो ना रहे और जिसको वो वोट देते है वो उसी को जाता है। उन्होंने यह भी बताया की वोट डालते समय 7 सेकंड के लिए वीवीपेड़ की जो पर्ची कटती है वह किस प्रकार से कटती है और क्या प्रक्रिया रहती है वह पूरी उनको समझाई जाएगी। ताकि वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से कर सकें।











