बागेश्वर

एसडीएम ने किया केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति एवं भवन निर्माण मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेते हुए विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

इसके पश्चात एसडीएम ने कांडा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी को शेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यदायी संस्था ने आश्वस्त किया कि फरवरी माह तक भवन निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि नया शैक्षणिक सत्र नए भवन में संचालित हो सके।

एसडीएम ने विद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की समस्या पर भी गंभीरता से संज्ञान लिया और लोनिवि को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी, सहायक अभियंता मुकेश कुमार तथा समिति के सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button