बागनाथ मंदिर परिसर में शिव प्रतिमा के त्रिशूल की क्षति की जांच, एसडीएम ने दिए त्वरित मरम्मत के निर्देश
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। बागेश्वर के बागनाथ मंदिर परिसर में स्थित शिव मूर्ति का त्रिशूल खंडित हो गया था। इस घटना से श्रद्धालुओं में गहरी चिंता और आक्रोश देखने को मिला, लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर त्रिशूल की मरम्मत कराने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए बागेश्वर जनपद जिलाधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया था। वहीं बागेश्वर स्थित बागनाथ मंदिर के पास स्थापित शिव प्रतिमा का त्रिशूल खंडित होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने गुरुवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। बागेश्वर जिलाधिकारी आकांक्षा कोण्डे के दिशा निर्देश पर एसडीएम प्रियंका रानी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामला जन आस्था से जुड़ा है, इसलिए त्रिशूल की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती ने बताया कि लोगों की आस्था को देखते हुए त्रिशूल की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।











