तहसील दिवस में एसडीएम सौरभ असवाल ने सुनी जन समस्याएं
तालाबों की पैमाईश कर तालाबो से अतिक्रमण हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में एसडीएम सौरभ असवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में 29 शिकायतें आई जिनमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि तहसील में ज्यादातर शिकायते ब्लाक से संबंधित जमीन की पैमाईश और क्षेत्र में तालाबों पर अतिक्रमण की प्राप्त हुई है, जिसके लिए अधिकारियों को तालाबों की पैमाईश कर तालाबो से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में प्राप्त शिकायतों में से 60 परसेंट शिकायतों का उनके द्वारा निस्तारण किया जा चुका है, और कुछ शिकायते ऐसी थी जिनका निस्तारण तहसील स्तर पर किया जाना सम्भव नही, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजे और शिकायकर्ता को भी सूचित करें ताकि शिकायकर्ता को भी परेशानी ना उठानी पड़े।