Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। एक समय वो होता था जब लोग हरी सब्जियां खाकर अपने स्वाद का आनंद लेते थे, पर आज का युग इतना बदल गया है कि आजकल की युवा पीढ़ियां फास्ट फूड पर ही निर्भर रहती है, और अलग-अलग स्वाद के लिए लोगों द्वारा सर्वे भी किया जाता है, पर इस स्वाद के चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। Oplus_16908288
जी हां हम बात कर रहे हैं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर चौक की जहां दर्जनों के हिसाब से सड़कों पर फास्ट फूड की ठेलिया लगी हुई है, जिसके चलते लोगों द्वारा उन फास्ट फूड चीजों का भरपूर आनंद लिया जा रहा है, तो साथ ही आने-जाने वाले रहागीरों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है जो एक यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ओर शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। आप तस्वीरों से भी अंदाजा लगा सकते हैं किस कदर वाहन स्वामियों ने अपनी मर्जी से सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी कर रखी है, जिन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है, ओर सड़क को ही पार्किंग का रूप दे डाला है। Oplus_16908288
शहर में चर्चा यह भी है कि जहां यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है तो आर्य नगर चौक का हाल बेहाल क्यों दिखाई दे रहा है, जो एक अपने आप में सवाल उत्पन्न करता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों साइड टू व्हीलर-फोर व्हीलर खड़ी होने के चलते आने जाने वाले राहगीरों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है, अगर इमरजेंसी में कोई एंबुलेंस यहां से होते हुए निकले तो उसको भी जाम से दो-चार होना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।