हरिद्वार

संकल्प सेवा परमो धर्म के तत्वाधान में द्वितीय निशुल्क कैंप का किया गया आयोजन

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। यू तो समाज में अनेकों प्रकार की बीमारियां है लेकिन शारीरिक बीमारी के चलते कुछ लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं मुख्य रुप से इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए संकल्प सेवा परमो धर्म: ने मेट्रो हॉस्पिटल के संयोजन में ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा के समीप अनमोल आश्रम में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें बीपी, शुगर, आंखों की जांच के साथ-साथ लोगों का ईसीजी भी मुफ्त किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहजानंद महाराज एवं संकल्प सेवा परमो धर्म: संस्था के संरक्षक अवधूत मंडल आश्रम श्रीहीरादास हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया जिसके पश्चात उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम को विकास तिवारी एवं डॉ अनीता भारती के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की संयोजक एवं संस्था की कोषाध्यक्ष सुधा राठौर और सहसंयोजक गौरव गौड़ के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्षा रंजीता झा ने बताया कि महज 1 वर्ष के समय में संस्था ने बहुत से ऐसे कार्य कराए हैं जिससे कि आम जन को फायदा पहुंचा है उन्होंने बताया कि संस्था बच्चों महिलाओं एवं गरीबों के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बाल विकास पर आधारित है इसी दिशा में लगातार संस्था के माध्यम से कार्यक्रम किए गए हैं और भविष्य में भी और अधिक सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। जांच शिविर में सैकड़ो लोगों ने मुफ्त जांच का लाभ उठाया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष बृजभूषण तिवारी महासचिव तरुण शुक्ला सहकोषाध्यक्ष संगीता बंसल, मंत्री अर्चना झा वरिष्ठ सदस्य संतोष झा, यतीश राठौर, इंद्रपाल शर्मा निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह, गौरव भाटिया, अमित चौहान, विकास सिंह, अंकित शर्मा विजय शंकर चौबे, टीकाराम, हरि नारायण त्रिपाठी, संदीप शुक्ला प्रहलाद, रुचि ओझा, राजेश शर्मा, नीतू ममता, राधा, शिवानी, कमला, रिदम सुचिता ज्ञान प्रकाश, सपना पंडित, अनीता गुप्ता, शोभा के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button