गायत्री विद्यापीठ व देसंविवि के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के दो विद्यार्थियों का २५वें राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिता हेतु उत्तराखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व करने हेतु चयन हुआ है। गायत्री विद्यापीठ के कक्षा ग्यारह के छात्र रोहित यादव एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के बीएससी (योग) की शांभवी यादव का देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। २५वें राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिता में चयन होने पर योग कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखण्ड के निदेशक गिरधारी सिंह रावत, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक राकेश चन्द्र डिमरी आदि ने भी प्रसन्नता जाहिर की। वहीं २४वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त रोहित यादव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित खजान दास ने सम्मानित किया। गायत्री तीर्थ लौटने पर रोहित और शांभवी ने शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीष एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ अपने विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने रोहित एवं शांभवी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। उल्लेखनीय है कि रबर ब्वाय के रूप में विख्यात रोहित व शांभवी यादव की भाई-बहिन की जोड़ी ने योग के क्षेत्र में कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीत चुके हैं। अब तक दोनों भाई-बहिन सौ से अधिक योग प्रतियोगिता, महोत्सव आदि में प्रतिभाग कर चुके हैं। शांतिकुंज कार्यकर्त्ता श्री रविन्द्र यादव अपने पुत्र रोहित एवं पुत्री शांभवी को बचपन से ही योगाभ्यास करा रहे हैं। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शैफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज एवं देसंविवि परिवार ने बधाई दी।