बहादराबाद थाने में रमजान माह ओर होली पर्व को लेकर आयोजित की गई गोष्ठी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार रमज़ान माह एवं होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को थाना बहादराबाद में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने किया। साथ ही बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर ओर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार भी मौजूद रहे। वहीं गोष्ठी में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य धार्मिक सौहार्द बनाए रखना, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। वहीं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु आग्रह किया। सभी प्रतिभागियों ने आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने समुदायों में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करेंगे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा एवं सतर्कता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।