वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिवार के अनुरोध पर सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को लिख दिया है, इसलिए अब उम्मीद है कि अंकिता भंडारी को न्याय अवश्य मिलेगा। रश्मि चौधरी ने कहा कि कुछ लोग इस मामले में जरूरत से ज्यादा राजनीति करने पर तुले हैं, जो उत्तराखंड के निवासियों के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान ले चुके हैं, कि कोई भी व्यक्ति बड़े से बड़े पद पर हो यदि जांच में उसका नाम आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय अंकिता भंडारी के परिवार को मदद की आवश्यकता है, इसलिए सभी दलों को चाहिए सभी मिलकर अंकिता भंडारी की परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में अपना योगदान दें।रश्मि चौधरी ने कहा कि हर उत्तराखंडवासी चाहता है कि अंकिता भंडारी को न्याय मिले और वास्तिवकता से पर्दा हटा, जिसके लिए हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या उत्तराखंड के ऊपर एक बदनुमा दाग है, जिसको पारदर्शिता के साथ कानूनी रूप से कार्यवाही करके धोया जा सकेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रयास सराहनीय हैं।











