भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह ने नगर आगमन पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का किया भव्य स्वागत
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी चौधरी धीर सिंह द्वारा एटू जैड संस्थान पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह की उनके साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई, जिसमें संगठन को मजबूती देने के साथ ही हाल ही में हुई भारी बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान, क्षेत्र में जलभराव की समस्या आदि पर विस्तारपूर्वक चौधरी धीर सिंह द्वारा चर्चा की गई।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार भारी वर्षा के कारण पूरे प्रदेश में जानमाल की क्षति हुई है। हरिद्वार जनपद में भी भारी वर्षा का कहर देखने को मिला है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है तथा वर्षा के कारण क्षेत्र में जो भी क्षति हुई है, उसकी भरपाई के लिए उनके द्वारा प्रयास किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार को भी इस बाबत अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता मयंक गुप्ता, पवन तोमर, युवा नेता सागर गोयल, नारसन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,कमल सैनी, राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।