रुड़की

कैंसर निरोधी टीकाकरण अभियान में अन्तर्गत आर्य कन्या की छात्राओं को लगाए गए टीके, वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता रही मौजूद

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा है कि यदि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं तथा रोगों के निदान के लिए जागरूकता अभियान चला जाए तो उसमें स्कूल व कॉलेज के छात्राओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नौ साल से छब्बीस वर्षीय छात्राओं के कैंसर विरोधी टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के अभियान के अंतर्गत रुड़की में पोलियो, टीवी, अक्षय रोग, दमा कुष्ठ रोग के साथ-साथ कैंसर निरोधी टीकाकरण का अभियान चलाया है, उससे लाखों लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी का प्रयास रहता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे और यही प्रयास इनर व्हील क्लब,रुड़की का भी रहता है। पूजा गुप्ता ने कहा की रुड़की शैक्षिक नगरी कही जाती है, इसलिए यहां से स्वास्थ्य के प्रति चलाए जाने वाला जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश तक अपना संदेश पहुंचता है। इस अवसर पर सुजाता, रमा भार्गव, फरहा मलिक, चंचल वाधवा, नीलम, रजनी नागपाल, डॉक्टर नियति सक्सेना, शशि नीलू धवन, पूजा लूथरा, पूजा गर्ग, निशि मोनिका आदि मौजूद है।

Related Articles

Back to top button