शबनम जहाॅ ने महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में दी जानकारियां
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा संगठन की ज्वालापुर नगर महामंत्री सलमा के निवास स्थान लोधामंडी पर एक मीटिंग आयोजित की गई है। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा संगठन की उत्तराखंड प्रदेश मंत्री (महिला मोर्चा) शबनम जहाॅ ने मीटिंग में उपस्थित महिलाओं को संगठन की रीती नीतियों से अवगत कराया और महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारियां दी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना चलाकर गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं। सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन आदि योजनाएं चलाकर केंद्र सरकार ने जो सम्मान महिलाओं को दिया है। इस सम्मान ने महिलाओं को कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा किया है। महिलाओं में मजबूती प्रदान की है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि केंद्र सरकार महिलाओं को सबल और सशक्त बनाने के सार्वभौमिक रूप से प्रतिज्ञाबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह महिलाओं को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उनमें एक ऊर्जा उत्पन्न की है एक नया जज्बा पैदा किया है। उसी तरह हम सभी महिलाएं एक जुट होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में ओर मजबूती प्रदान करें। जिससे पसमांदा समाज भी मजबूत हो सके। वही नगर महामंत्री सलमा ने कहा कि उपस्थिति महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर संगठन में महिलाओं को जोड़ने का काम करें। अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाली पसमांदा समाज की महिलाओं को संगठन की रीती नीतियों से अवगत कराएं। और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। वही मीटिंग में संगठन से नए सदस्यों को भी जोड़ा गया है। इस अवसर पर संगठन सलाहकार शारदा खातून, संगठन उपाध्यक्ष अनीशा, भुरी, रुखसार, मानी, शीतल, बानो आदि मौजूद रहे।