हरिद्वार

फर्जी रिकवरी एजेंटो को शांतरशाह चौकी पुलिस ने भेजा जेल, जबरन गाड़ियां रुकवा कर लोगों को कर रहे थे परेशान

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार सहित पुलिसकर्मी पर ही फर्जी एजेंट मरने मारने पर हो गए उतारू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जहां रिकवरी एजेंट को लेकर चर्चाएं लगातार सुनने को मिलती है तो वही रिकवरी एजेंटो द्वारा आमजनमास को जबरन गाड़ियां रुकवाकर परेशान करने ओर अपनी बदमाशी दिखाने वाले एजेंटों को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने भी कार्यवाहीं करने के आदेश दिए हुए है। तो वहीं ऐसा ही मामला बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत शांतरशाह चौकी का प्रकाश में आया है जहां रिकवरी एजेंटो द्वारा आमजनमास को जबरन गाड़ियां रुकवाकर परेशान किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है जहां आम लोगों द्वारा चौकी शांतरशाह पर सूचना दी गई कि दो व्यक्ति बढ़ेड़ी राजपूतान हाईवे पर गाड़ियों को रोककर गाड़ी वालों को परेशान कर रहे हैं और स्वयं को बैंक के रिकवरी एजेंट बता रहे हैं।

वही देरी न करते हुए शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार व कांस्टेबल अवनेश राणा ने मौके पर जाकर दो व्यक्तियों जो अवैध रूप से जबरन गाड़ियों को रोक रहे थे उनसे गाड़ियां रुकवाने का कारण पूछा तो कोई भी जानकारी सही नहीं दे पाए और मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ ही बदतमीजी व गली गलौज करने लगे व मरने मरने को उतारू हो गए। पुलिस ने फर्जी एजेंट में शौकीन मोहल्ला चौहानन ज्वालापुर और नवनीत निवासी कनखल को गिरफ्तार किया है।

Oplus_16908288
वही इस बाबत पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि दो फर्जी रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया दो व्यक्ति अवैध रूप से जबरन गाड़ियां रुकवा कर परेशान कर रहे थे जिनकी सूचना लोगो द्वारा चौकी पर दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ की गई तो कोई भी वैध कारण न बता सके और पुलिसकर्मी पर ही जोर-जोर से चिल्लाते हुए लड़ने झगड़ने लगे और गली गलौज सहित मरने मारने को उतारू हो गए। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button