हरिद्वार

पति-पत्नी का विवाद, 3 वर्षीय बच्ची के अपहरण का कारण बना, 10 घंटे के अंदर बच्ची सकुशल बरामद

खुलासा: खंगाले 100 से अधिक कैमरे, अपहरणकर्ता को कनखल पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने 10 घंटे के भीतर अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर तीन वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया है। वहीं तीन वर्षीय बच्ची के अपहरण की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा एसपी सिटी एवं सीओ सिटी को टीम गठित कर अपहरणकर्ता करता की गिरफ्तारी और बच्ची को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए हुए थे, तो वही कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल द्वारा देरी न करते हुए तीन वर्षीय बच्ची को सकुशल 10 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है, और अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। वही मामले का खुलासा करते हुए जनपद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना कनखल में एक महिला द्वारा आकर कनखल थाना पुलिस को सूचना दी गई थी, 30 जनवरी दोपहर के करीब मेरी तीन वर्षीय बच्ची घर से गायब है, बच्ची की मां द्वारा बताया गया कि एक पूर्व परिचित घर में आता था वो भी गायब है। एसएसपी ने बताया कि कनखल थाना पुलिस द्वारा तत्काल इसपर कार्यवाही करते हुए अपहरणकर्ता के जितने भी मोबाइल नंबर के साथ साथ 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, तो यह बात प्रकाश में आई कि 3 वर्षीय बच्ची को बबलू पुत्र ओमनी निवासी बिनकपुर थाना सेंद नगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश ने अपराह्न किया है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया गया। कनखल थाना पुलिस द्वारा ठिकानों पर दबिश देते हुए अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है और तीन वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि अपहरणकर्ता से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त पूर्व परिचित था, ओर अपनी असफल शादी के लिए तीन वर्षीय बच्ची की मां को जिम्मेदार मानता था, इस लिए बच्ची का अपराह्न किया है। कनखल पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button