हरिद्वार

शांतिकुंज दल राहत सामग्री लेकर चमोली के थराली हेतु रवाना

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। विगत दिनों चमोली जनपद के थराली में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु शांतिकुंज परिवार ने राहत सामग्री लेकर आज चमोली के लिए रवाना की। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश एवं स्थानीय परिजनों के आग्रह पर राहत दल को हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिसर से रवाना किया गया। दल को शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताए गए सेवा-सूत्रों का पालन करते हुए चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भेजी गयी। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना हमारा नैतिक दायित्व है। हमारी यह छोटी-सी पहल आपदा प्रभावितों के लिए संबल बने, यही हमारी कामना है। व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने कहा कि हम आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने के साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि शांतिकुंज परिवार उनके साथ है। उन्होंने बताया कि दल के साथ 150 परिवारों के लिए राहत सामग्री किट है। प्रत्येक किट में चावल-10 किग्रा, आटा-10 किग्रा, दाल-3 किग्रा, चीनी-3 किग्रा, चायपत्ती, पोहा-2 किग्रा, मसाले, सूखा नाश्ता-3 पैकेट, दूध पाउडर, एक कंबल तथा थाली, गिलास आदि बर्तनों का एक पूरा सेट शामिल है। इस दल में कुल 9 सदस्य शामिल हैं, जिनका नेतृत्व श्री मंगल सिंह गढ़वाल एवं श्री अरुण तोमर कर रहे हैं। यह दल आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वितरित करेगा।

——————————

शांतिकुंज में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का समापन
हरिद्वार। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आज समापन हो गया। दो दिन चले इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम एवं शांतिकुंज अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने शांतिकुंज एवं निकटवर्ती क्षेत्रों से आये ६१३ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, छाती की जाँच तथा एक्स-रे जैसी विविध जाँचें की गईं। आवश्यकतानुसार मरीजों के रक्त परीक्षण, ईसीजी व अन्य विशिष्ट परीक्षण भी कराए गये एवं उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ भी दी गयीं।

Related Articles

Back to top button