सिडकुल क्षेत्र मे कर्मचारियों के लिये शरबत वितरण किया
भीषण गर्मी को देखते हुये जगह जगह छबिल लगाने से लोगो को मिल रही राहत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। भीषण गर्मी में जहां तापमान 44 डिग्री के आसपास है वहां पर गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने सिडकुल क्षेत्र की आम लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट लगा कर शरबत वितरण किया। गिन्नी फिलामेंट्स ने निर्जला एकादशी एवं द्वादशी में सिडकुल क्षेत्र से निकलने वाले सभी राहगीरों को शरबत पिलाकर के गर्मी से थोड़ा राहत दिलाने का काम किया। जिसमें सर्वश्री बीके त्रिपाठी फैक्ट्री मैनेजर ने कहा की उनकी पूरी टीम समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है इस भीषण गर्मी मे कर्मचारी खासे परेशान है जिनको राहत देने के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया की इस दौरान शरबत वितरण मे मुख्यरूप से मनीष पांडे, मधुकर शर्मा, तनुज शर्मा विनोद शर्मा विनय चतुर्वेदी अक्षय शर्मा नितिन सैनी भूपेंद्र सैनी धीरज झा विकास अग्रवाल सहित शामिल रहे।