हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिवालिक नगर व्यापार मंडल उतरा सड़कों पर, किया विरोध प्रदर्शन
बंगलादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा किये जाने कि मांग की
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बंगला देश में हिन्दू भाइयो एवं माताओं–बहनों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, अपहरण, अत्याचार तथा हिन्दुओ को समाप्त करने कि साजिश के विरोध में शिवालिक नगर व्यापार मंडल द्वारा शांति शक्ति मार्च का आयोजन किया। जो अटल चौक से ले कर शहीद स्मारक शिवालिक नगर तक केंडिल ले कर शान्ति पूर्वक ढंग से एक रैली निकाली गयी, जिसमे भारत सरकार से बंगलादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा किये जाने कि मांग की गई। रैली का नेतृत्व कर रहे शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि बंगला देश में हिन्दू भाइयो एवं माताओं–बहनों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, अपहरण, अत्याचार किये जा रहे हे जिसको पूरा विश्व के लोग देख रहे है, साथ ही पुरे भारत के लोगो इस समय एकजुट होने कि अपील कि साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगो ने बांग्लादेश में हिन्दुओ कि रक्षा तथा अत्याचार करने वाले बंगलादेशियो के विरुद्ध कार्यवाही कि मांग की। वहीं शिवालिक व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि बंगलादेश को बनाने में भारत देश का बहुत बड़ा योगदान है, ऐसे में वहां पर रहने वाले बहुसंख्यक समुदाय के लोग हिन्दुओ और अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार बहुत ही निंदनीय है, जिसको तुरंत रोका जाना चाहिए। इस मौके पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक उपाध्याय, रवि वर्मा, शिवेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, सोना राम, वरुण भारदाज, संदीप चौधरी, विकास राजपूत, ब्रिजेश मिश्र, उपेन्द्र चौधरी, शुभम गुप्ता, रविंदर उनियाल, मोहन, शंकर, विनोद अर्जुन और सुधा सिंह आदि मौजूद रहे।