हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रहे देहव्यापर के खिलाफ शिवमूर्ति व्यापार मण्डल ने हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

व्यापार मंडल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का दिया आश्वासन: शहर कोतवाली प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। तीर्थ नगरी पिछले काफी समय से हरिद्वार में देह व्यापार का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। जिससे धर्म नगरी हरिद्वार की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। वहीं देह व्यापार को बंद करवाने की मांग को लेकर शिवमूर्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने हरिद्वार कोतवाली पहुंच कर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों ने मांग करते हुए बताया कि बस स्टैंड, शिवमूर्ति, रेलवे स्टेशन एवं आस पास देहव्यापार चलाए जा रहें हैं, जिससे स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को शर्मशार होना पड़ रहा है। आए दिन देह व्यापार चलाए जाने की खबर से तीर्थ नगरी हरिद्वार की आस्था से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने देह व्यापार पर लगाम लगाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। वहीं व्यापार मंडल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक द्वारा रविवार देर शाम को देहव्यापार में लिप्त महिलाओं पर कार्यवाही की गई है, वहीं शिवमूर्ति व्यापार मंडल की मांग पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करने आभार व्यक्त किया गया। ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद्र अध्यक्ष व्यापार मंडल, राजू मनोचा, जोनी अरोरा, जुगल अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा, देपाक दुआ, अशोक चड्डा, मुकेश मनोचा, कमल पाहवा, एवं अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button