
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकैडमी में 23वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र बलूनी ने मेडल पहनकर सम्मानित किया। खिलाड़ी को गोल्ड और सिल्वर मैडल अनमोल बालियान, आकर्षित, स्पर्श गौतम, तनिष्क राठी, अभिदेव चौहान, शिल्पी मित्तल, रामसा राव, हितांश अयांश, अर्जुन, गुरु सिमरन, नितारा ,राघव कार्तिक, पंकज ,वरेण्यम, रोनाल्डो, अंशुमन,गौरव, तन्मय, अथर्व आराध्या,आस्था सैनी, वेदांत, हर्ष चौहान, अथर्व चौहान, दीपमाला, अनुभव चौहान, अविका, आदित्य सिंह, अंशुमन राव, तालहअ, रुद्र प्रताप यादवआदि खिलाड़ियों को मैडल पहनकर सम्मनित किया। इस अवसर पर सीओ सुरेंद्र बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में शूटिंग के प्रति बढाते उत्साह को देखकर लगता है कि अब वह दिन दूर नही जब यहां के बच्चे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगे। कोच योगेंद्र यादव व समाजसेवी जगदीश लाल पहवा, गगन पाहवा, आशीष झा आदि में भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद देकर उत्साह बर्द्धन किया।