हरिद्वार

श्रीगणेश युवा संगठन व मां वैष्णव नव युवक संगठन ने धूमधाम से मनाया गणेश उत्सव

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। श्रीगणेश युवा संगठन, हरमिलाप भवन श्रवण नाथ नगर व मां वैष्णव नव युवक संगठन द्वारा 19 वां गणेश उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने बताया कि आज गुरूवार को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भगवान श्री गणेश की‌ शोभा यात्रा ‌बड़ी धूमधाम के साथ विसर्जन हेतु प्रस्थान हुई, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं, आज मां वैष्णव नव युवक संगठन द्वारा गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तो वहीं आज श्रीगणेश युवा संगठन हरमिलाप भवन श्रवण नाथ नगर द्वारा श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष का‌र्तिक अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार को भगवान श्रीगणेश विसर्जन शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु नाचते गाते चले और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्द आ के जयकारे लगाएंगे। शाम के समय धूमधाम के साथ श्री गणेशजी की प्रतिमा को शोभायात्रा के साथ विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा।

शोभायात्रा श्रवण नाथ से शुरू होकर रेलवे रोड़, होटल आरती होते हुए अपने तयशुदा स्थान पर पूजा अर्चना के साथ विशााल गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। इस मौके पर कार्तिक अरोड़ा, ‌हिमांशु चौहान, विशाल चौहान, आयूष कुकरेजा, विश्वास चौधरी, संजय चौहान, साहिल अरोरा, भूरा आदि मौजूद रहे। टहलदास भवन के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश ने पूजा अर्चना कराई।

Related Articles

Back to top button