हरिद्वार

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया परिवार मिलन समारोह का आयोजन

महाराजा अग्रसेन ने समाज को जोड़ने की प्रेरणा दी: अशोक अग्रवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्री महाराज अग्रसेन परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान रंगोली, ड्राइंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा निराश्रित बच्चों को भोजन कराकर अंग वस्त्र प्रदान किए गए। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल एवं महासचिव माध्विक मित्तल ने कहा कि श्री महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। देश और समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष परिवार मिलन समारोह के आयोजन का उद्देश्य पारिवारिक समन्वय स्थापित करना और वैश्य समाज में परस्पर एकता और अखंडता की स्थापना करना है। संस्था के प्रयासों को आगे बढ़ाने में समाज के लोग अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी महावीर मित्तल एवं जय भगवान गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में वैश्य समाज निर्णायक भूमिका निभा रहा है। निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, निराश्रितों को भोजन तथा वस्त्र वितरण जैसे तमाम प्रकल्प संस्था की और से चलाए जा रहे हैं। मुख्य अतिथी समाजसेवी दलीप अग्रवाल, राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने कहा कि परिवार समाज की कड़ी है। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार वैश्य परिवारों को एकता के सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री वैश्य बधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सभी को परिवार मिलन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि परिवार एकजुट रहकर ही बेहतर तरीके से समाज के प्रति अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि श्री महाराज अग्रसेन ने समाज को जोड़ने की प्रेरणा दी। उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को गति प्रदान करें। इस अवसर पर दिलीप अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण सिंघल, पराग गुप्ता, आरके गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, श्याम मोहन, आशीष गुप्ता, वीके गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता, विवेक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विपिन गोयल, अनित गुप्ता, मनीष मेहता, पारुल गोयल, ललितेश गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, रानी अग्रवाल, अलका सिंघल, बृजेश कंसल, अमित अग्रवाल, शिक्षा सिंघल, मोनू अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सपना गर्ग, रश्मि अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, हिमानी, नीति मेहता, सीमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button