हरिद्वार

राज्य की खुशहाली के लिए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने की गंगा आरती एवं दीपदान

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग की और से महाराज अग्रसेन घाट पर गंगा आरती एवं दीपदान कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पराग गुप्ता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक प्रगति के साथ समाज सेवा में भी उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्याऊ की स्थापना, बेसहाराओं को भोजन व वस्त्र वितरण तथा गरीब बच्चों को लेखन व पाठय सामग्री वितरण करने के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर आदि गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रति अपने दायित्व को निभा रहा है। अरविंद अग्रवाल व संदीप गोयल ने कहा कि सेवा कार्यो से ही संगठन को पहचान मिलती है। सभी को एकजुट होकर समाज सेवा में योगदान करना चाहिए। पिंकी अग्रवाल, शशी अग्रवाल व सीमा गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोग राजनीति, प्रशासन, शिक्षा, व्यापार आदि विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर रहकर देश की आर्थिक प्रगति में योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर पराग गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, संदीप गोयल, रामबाबू बंसल, विनीत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, सुनील अगवाल, डा.बृजेश कंसल, मनोज जैन, गगन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रचित अग्रवाल, गौरव, संजीव, सोनल गुप्ता, शैलेश गुप्ता, योगेश, रजनीश, अचिन्त अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, शशी अग्रवाल, सीमा गुप्ता, पूजा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, नमिता गुप्ता, रागनी गुप्ता, पायल जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button