हरिद्वार

हरिद्वार उन्नीसवीं स्मृति महोत्सव के उपलक्ष में श्री गुरु सेवक निवासी उठाली आश्रम श्रवण नाथ नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता सप्ताह ज्ञान

आश्रम के महन्त विष्णु दास महाराज के सानिध्य में हरिद्वार के महान संतों की उपस्थिति में कथा का शुभारंभ

Oplus_131072
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर में स्थित श्री गुरु सेवक निवासी उठाली आश्रम में उन्नीसवीं स्मृति महोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। वहीं आश्रम के महन्त श्री विष्णु दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सदगुरू भगवान साकेत धाम वासी 1008 श्री महन्त श्रद्धेय नृसिंह दास महाभाग ढेरियां वाले की उन्नीसवीं स्मृति महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जो कि 10 मई से 17 मई तक अपराह्न 03 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगी। वहीं आश्रम के महन्त श्री विष्णु दास जी महाराज ने बताया कि नैमिषारण्य उत्तर प्रदेश से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज जी द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें भक्त कथा का रसपान करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। आश्रम के महन्त श्री विष्णु दास जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता कथा का रसपान बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से कथा का सुन्दर आयोजन किया जा रहा है आश्रम के महन्त श्री विष्णु दास जी महाराज ने समस्त भगवत प्रेमियों को आमंत्रित करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आश्रम के महन्त श्री विष्णु दास जी महाराज द्वारा कथा आयोजन में पधारे सभी सन्तजनों का आभार प्रकट करते सम्मानित किया गया। वहीं कथा आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतसमाज ने उन्नीसवीं स्मृति महोत्सव के शुभ अवसर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कथा आयोजन के शुभ अवसर पर महन्त प्रमोद दास महाराज, महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज महेंद्र गोविंद दास महाराज, महंत शत्रुघ्न महाराज, महन्त कबीर दास महाराज, महन्त केशव महाराज महन्त प्रहलाद दास महाराज, महन्त सीताराम दास महाराज एवं अन्य गणमान्य लोग एवं भगवत प्रेमी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button