हरिद्वार

हरिद्वार में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के गुजरावालां भवन ‌स्थित विष्णु भवन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद भक्तजनों को भागवत कथा का रसपान कराते हुए कथावाचिका श्री गुरूकृपा सियादुलारी द्वारा कथा के चौथे दिन श्री राम व श्री कृष्ण जन्म पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की सुंदर सुंदर झाकिंया लगायी गयी हैं, जिन्हें देखकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर ध्रुव चरित्र, अजामिल उपाख्यान व वामन अवतार कथा का वर्णन किया गया।

Oplus_16908288
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए श्री कृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग के बाद रासलीला, मथुरा गमन एवं श्री कृष्ण रूकमणि विवाह का आयोजन किया जाएगा। वहीं, श‌निवार को श्री सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष भागवत के पांच फल एवं फूलों की होली के बाद पूर्ण आहूति के साथ श्रीमद भागवत कथा का समापन किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ अरोडा, पुलकित अरोडा, एकता अरोडा, शिल्पी अरोडा, सुषमारानी अरोडा, रोहिनी चौहान, सुनीता, ज्योति, वीना, चंचल, सिमरन, अंजू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button