26 मई से 1 जून तक हरमिलाप धर्मशाला में होगा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
इमरान देशभक्त/सपना चौहान
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त/सपना चौहान) रुड़की। पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट रुड़की के अध्यक्ष आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री तथा उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने आशीर्वाद एंक्लेव में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी छब्बीस मई से एक जून तक अपनी पूज्य माता स्वर्गीय कृष्णा देवी सेमवाल की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक द्वारिका प्रसाद शास्त्री जी महाराज कथा उद्बोधन करेंगे। उन्होंने बताया कि यजमान के रूप में आचार्य रमेश सेमवाल तथा आचार्य रजनीश शास्त्री रहेंगे। हरमिलाप धर्मशाला में होने वाली इस भागवत कथा का समय दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक रहेगा तथा शाम छः बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।बताया कि कथा के अंतिम दिन एक जून को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारा भी होगा।