चैत्र नवरात्र में होगी, श्रीमद् देवी भागवत कथा: आलोक गिरी
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के पावन उपलक्ष्य में श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर के प्रांगण में श्रीमद् देवीभागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत हनुमान जयंती महोत्सव एवं अयोध्या व चक्रतीर्थ (नैमिषारण्य) यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी आलोक गिरी महाराज ने बताया कि हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान नवरात्र में देवी भागवत महापुराण, हनुमान जयंती महोत्सव एवं अयोध्या व चक्रतीर्थ (नैमिषारण्य) दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दिनांक 09 अप्रैल से नवमी तिथि 17 अप्रैल 2024 तक विद्वान आचार्य पं सोहन चंद्र ढौण्डियाल के मुखारविंद से प्रतिदिन सांयकाल 04 बजे से श्रीमद् देवी भागवत पुराण का गुणगान किया जाएगा। नवमी तिथि को कन्या पूजन, हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। वहीं हनुमान जयंती समारोह का आयोजन 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जाएगा।22 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ एवं 23 अप्रैल 2024 को पूर्णाहुति, हवन, भंडारा होगा। इसके बाद 27 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2024 पूजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में अयोध्या एवं चक्रतीर्थ (नैमिषारण्य) दर्शन यात्रा में भक्तों को रामलला के साथ राममंदिर और चक्रतीर्थ दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करने का मौका मिलने जा रहा है। आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है। सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।