Blog

श्यामपुर पुलिस ने 10 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

जिला महासचिव से खरीदकर लाया था नशा तस्कर स्मैक, नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) श्यामपुर। श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, श्यामपुर पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए बिजनौर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 लाख रुपये की कीमत की 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी स्मैक की तस्करी कर देहरादून ले जा रहा था। आरोपी के बिजनौर में भीम आर्मी के जिला महासचिव राहुल चौधरी से स्मैक खरीदकर लाया था। उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार देर रात थाना श्यामपुर पुलिस नीलेश्वर मंदिर के पास बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शांतनु कुमार, निवासी नगीना, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में शांतनु ने खुलासा किया कि उसने यह स्मैक नगीना के रहने वाले राहुल चौधरी से ली थी और वह इसे देहरादून में सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस ने मामले में राहुल चौधरी को वांछित घोषित कर उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है, और अग्रिम कार्रवाई जारी है। श्यामपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button