हरिद्वार

श्यामपुर पुलिस ने दो सगे भाई सहित कबाड़ी को दबोचा, माल बरामद

कबाड़ी की मदद से चोरी के सामान को बेचने का बना रहे थे प्लान, पहुंच गए हवालात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दो सगे भाईयों सहित एक कबाड़ी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद हुआ है जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है। श्यामपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाई ओवर की साइड से अत्याधुनिक सेंट्रिग प्लेटो के साथ अन्य महंगे सामानों को रात के अंधेरे में चोरी करके कबाड़ी की मदद से बेचने का बना रहे थे प्लान। जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना पुलिस को एनएच-74 हाईवे के कर्मियों द्वारा 16 अप्रैल को अलग-अलग चोरी की सूचना दी गई। जिसमे श्यामपुर पुलिस ने अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। तो वहीं आलाधिकारियों के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चोरी की घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीम में गठित की गई। जिसमे श्यामपुर पुलिस द्वारा शनिवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पीली नदी पुल के पास जंगल में खड़ी बोलेरो मैक्स में चोरी किया गया सामान भरा हुआ मिला, जिसमें दो सगे भाइयों सहित एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाई ओवर की साइड से सामान को रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसमें दो सगे भाइयों सहित एक कबाड़ी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चोरों से पूछताछ में पता चला कि पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए दो सगे भाई यासीन, तहसीन सहित एक कबाड़ी आशीष जिला देहरादून कोतवाली डोईवाला के निवासी हैं, जिसमें चोरों द्वारा दो मुकदमों का भी खुलासा किया है। वहीं श्यामपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर शत प्रतिशत चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसकी जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button