श्यामपुर थाना पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, 301 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम लगातार जारी है। वही श्यामपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 301 ग्राम चरस बरामद की गई है। वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व उच्च अधिकारी गणों के निर्देशन में अवैध शराब इसमें चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने को लेकर श्यामपुर पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक नशा तस्कर को 301 चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध श्यामपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि चरस की सप्लाई कर रहा नशा तस्कर वीर सिंह पुत्र जंगली सिंह निवासी ग्राम गैंडीखाता थाना श्यामपुर एक बार पहले भी जेल जा चुका है, इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।