सिडकुल पुलिस को मिली सफलता, चार चोर गिरफ्तार, 14 मोटरसाइकिल बरामद
पेंटागन मॉल के पीछा बना रखा था टीन शेड, चारों का है लम्बा-चौडा अपराधिक इतिहास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चार चोरों को गिरफ्तार कर 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसका खुलासा हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सिडकुल थाना परिसर में किया है।

गौरतलब है कि लगातार सिडकुल क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी और कई न कई पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा था। वही हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

वही इस बाबत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि 16 दिसंबर को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दवा चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति सौरभ और संजय को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में पता चला कि दो और अन्य साथी हैं जो मोटरसाइकिल की देखरेख कर रहे हैं ओर चोरी की मोटरसाइकिलों का सौदा करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर एवं एडिशनल उप निरीक्षक हरिश्चंद्र के साथ पुलिस टीम द्वारा पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े की ढेर के पास दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि मौके से दोनों व्यक्ति सुनील कुमार और अक्षय को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि बरामद सभी मोटरसाइकिलों का निरीक्षण कर ई चालान मशीन के माध्यम से विवरण प्राप्त किया गया है, जिनमें विभिन्न जनपदों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों शामिल है। उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्तों के खिलाफ टोटल जनपद में 51 मुकदमे दर्ज है, जिसमें एक अक्षय उर्फ टाइगर जो एक हिस्ट्रीशीटर है और कुछ दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया था। वहीं कई वाहनों के संबंध में पूर्व से पंजीकृत अभियोगो की पुष्टि की गई है तथा शेष के संबंध में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। वहीं पुलिस ने चारों चोरों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।











