सिडकुल पुलिस ने एएनटीएफ के साथ मिलकर पकड़ी 21 किलो 500 ग्राम गांजे की खेप, दो गिरफ्तार
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार।धर्मनगरी हरिद्वार में नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त एक्शन के क्रम में उनकी पुलिस टीम द्वारा हर स्तर पर कड़ी निगरानी बरती हुई है। जिस क्रम में सिडकुल पुलिस टीम द्वारा एएनटीएफ टीम के साथ कल एक संयुक्त कार्यवाही में 21 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जनपद हरिद्वार को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाने के अभियान में मजबूत कदम बढ़ाती हरिद्वार पुलिस टीम अभियुक्तो की धरपकड़ सहित नशे की क्रॉस बॉर्डर व अंदरूनी सप्लाई पर भी निगरानी बनाये हुए है।जिस क्रम में कल सोमवार को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा एएनटीएफ टीम के साथ सन्युक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र डेंसो चौक के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त शहजान (40) पुत्र गुफरान निवासी ग्राम उगराऊ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व नाहिद (38) पुत्र मुंतज़िर निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को 21 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त शहजान के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम व अभियुक्त नाहिद के कब्जे से 11 किलो अवैध गांजा व कुल 2300 नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।