सिडकुल पुलिस ने दो युवक को अवैध तमंचों के साथ किया गिरफ्तार, गर्दन पर बना है 315 का निशान
एसएसपी के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान, असलहा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जनपद में बढ़ती फायरिंग घटनाओं पर सख़्ती बरतते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समस्त थानों को अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस टीम द्वारा 09 अक्टूबर को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान अलग-अलग स्थानों से अनिकेत पुत्र धीर सिंह 26 वर्ष व गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह 24 वर्ष, दोनों निवासी रायपुर दरेड़ा थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि वे अवैध तमंचे शौकिया तौर पर रखते हैं और सिडकुल क्षेत्र में अवैध असलहा बेचने की मंशा से सक्रिय थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने यह तमंचे भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीदे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो तमंचे (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना सिडकुल पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।