सिडकुल पुलिस ने मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
6 दर्जन मोबाइल फोन किए बरामद, भारी राज्य के भी है मोबाइल, 14 लाख है कीमत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिडकुल पुलिस ने 70 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
एक कहावत तो सुनी होगी आप ने जब इंसान सारी उम्मीद छोड़ देता है, उसके लिए भगवान किसी न किसी रूप में आकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला देता है। जी हां ऐसे ही सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुआ जहां लोगों ने अपने मोबाइल खोने के बाद उम्मीद छोड़ दी थी।
उन्होंने बताया बरामद मोबाइलों में से कुछ फोन बाहरी राज्यो से जनपद हरिद्वार में रोजगार के लिये आये सिडकुल स्थित कम्पनियो के कर्मचारियो आदि के तथा कुछ फोन स्थानीय निवासियो के हैं। जिनकी कीमत लगभग ₹14 लाख 68 हज़ार आंकी गई।
वहीं अपने खोये हुये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके पीडितो के चेहरो पर थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा अपने अथक प्रयासो से मुस्कान लायी गयी, जिसपर जनता द्वारा सिडकुल पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंशा की गयी।