हरिद्वार

सिडकुल थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

किरायेदार सत्यापन न कराने पर कई मकान मालिकों के कटे चालान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदार सत्यापन न कराए जाने पर कई मकान मालिकों के चालान काटे। वहीं जानकारी के अनुसार आगामी कावड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। वही इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि सोमवार को सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा की अभियान के दौरान 60 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल (60,0000/-) के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की गई है। वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष ने अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button