हरिद्वार

सिडकुल थाना पुलिस ने की 12 फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा चला
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए, निर्देशानुसार धर्मों के बहुरूपियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जिले भर में बाबाओं के भेष में घूम रहे फर्जी बाबाओं तक पहुंच रही है। जिसमें अभी तक कई ऐसे बाबाओं की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की गई है। वहीं हरिद्वार सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अंतर्गत टीम द्वारा नवोदय नगर के आस पास से 12 बहुरूपी बाबा हमको हिरासत में लिया गया, जिसे पुलिस द्वारा जनता से पूछताछ की गई जिस पर हिरासत में लिए गए बाबाओं की गतिविधियों को जानकर पुलिस भी हैरान हो गई। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि। ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत आज पुलिस टीम नवोदय नगर के आस पास गश्त चेकिंग कर रही थी। तभी 12 बहुरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया गया व गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर हिरासत में लिए गए बाबाओं की सारी सच्चाई सामने आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फर्जी बाबा बन हरिद्वार में जादू टोना, तंत्र मंत्र व धोखाधड़ी जैसी कलाएं दिखाकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। जिससे भीड़ भाड़ एवं संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिस पर सिडकुल थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के बताए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नितेश शर्मा थाना प्रभारी थाना सिडकुल, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल रोहित बरोडिया थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button