हरिद्वार

सिडकुल थाना पुलिस ने सरेआम हुड़दंग करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही

किसी भी तरह से माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा: थाना प्रभारी नितेश शर्मा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आज सिडकुल थाना क्षेत्र में कुछ सरफिरे सरेआम सड़क पर हो हल्का कर हुड़दंग बाजी कर रहे थे। जिससे वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण हुड़दंगियों से परेशान होकर कुछ लोगों द्वारा उक्त व्यक्तियों का विरोध किया जा रहा था। वहीं राहगीरों में व आस पास के लोगों में भी रोष व्याप्त था। जिसकी सूचना मिलने पर सिडकुल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर हुड़दंग करने वालों को काफी समझाया गया लेकिन वह हुड़दंग करने वाले मानने को तैयार नहीं हुए जिस पर पुलिस द्वारा हुड़दंग कर माहौल खराब करने वाले सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। व संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेन्द्र ममगाई थाना सिडकुल, कांस्टेबल कुलदीप धीमरी कांस्टेबल मनीष कुमार थाना सिडकुल हरिद्वार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button