हरिद्वार

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का साइन बोर्ड हाईवे पर दे रहा मौत को दावत

चर्चा: बड़ी दुर्घटना से कौन-सा विभाग होगा जिम्मेदार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। सरकारी विभाग में बड़े-बड़े पदों पर अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कि वह जन समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करें, पर कुछ विभाग कुंभकरण की नींद से जगाने का काम नहीं कर रहे हैं और बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समझ रहें हैं जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे आम जनता अपने आप को अकेली महसूस करते हुए बड़ी परेशानी से जूझ रही है।

Oplus_131072
मामला हरिद्वार धर्मनगरी के दिल्ली हाईवे हरिद्वार से जोड़ा प्रकाश में आया है जहां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का साइन बोर्ड बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है तो वही दिल्ली हाईवे पर लाखों की तादात में आए दिन बड़े-बड़े वाहन गुजर रहे हैं उसके बावजूद भी संबंधित विभाग अपनी आंखें बंद कर बैठा है जो एक शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Oplus_131072
जहां लोगों को हाईवे पर सुविधा के नाम पर फोर लाइन का निर्माण किया गया तो वहीं कुछ संबंधित विभाग के साइन बोर्ड किसी के घर का चिराग बुझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मामला हरिद्वार के क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के पास का बताया गया है जहां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का साइन बोर्ड गिरने की हालत में खड़ा है पर हैरत की बात तो यह है कि आए दिन धर्मनगरी में प्रशासन से लेकर सफेद पोश नेता अपने काफिले के साथ उस फ्लाईओवर से निकलते हैं जहां यह साइन बोर्ड किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे रहा है, उसके बावजूद भी इस साइन बोर्ड को ठीक करवाने की हिम्मत संबंधित विभाग नहीं जुटा पा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या संबंधित विभाग खबर प्रकाशित होने के बाद बड़ी दुर्घटना पर रोक लगा पता है या नहीं, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button