हरिद्वार

भाभी ने करवाई देवर की हत्या, सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े महिला सहित तीन हत्यारे

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता में हत्या कर फेंके गए युवक का शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या उसकी ही भाभी ने प्रेमी और उसके करवाई। गांव की जमीन और प्रेमी से बेरोकटोक मुलाकात की ख्वाहिश में हत्या की साजिश रची है। हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मोपेड भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 18 जुलाई को डालूवाला-मजबता मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान खालाटीरा निवासी नीटू पुत्र भूरी सिंह के रूप में हुई। उसका भाई राकेश, जो हैदराबाद में नौकरी करता है, 20 जुलाई को हरिद्वार पहुंचा और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। सर्विलांस और कॉल डिटेल्स के विश्लेषण के बाद तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में घटना का राजफाश हो गया। छोटा पुत्र शाहिद और अकबर पुत्र निन्ना, दोनों निवासी हजारा ग्रांट, तथा सोनिया पत्नी राकेश निवासी खालाटीरा को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में छोटा ने बताया कि उसके सोनिया से प्रेम संबंध थे। सोनिया का पति अपने हिस्से की जमीन और मकान बेचकर उसे लेकर हैदराबाद चला गया था, जबकि सोनिया की नजर देवर नीटू के हिस्से की जमीन और गांव में स्थित घर पर थी। सोनिया ने छोटा से कहा कि अगर वह उसके देवर को खत्म कर देगा तो वह गांव लौट आएगी और दोनों आसानी से मिल पाएंगे। इसके लिए सोनिया ने पांच लाख रुपये देने का वादा किया। छोटा ने अपने साथी अकबर को शामिल किया और साजिश रची गई।

एसएसपी के अनुसार, 17 जुलाई की सुबह छोटा ने गांव के जावेद से फोन लेकर नीटू को कॉल किया और शाम को मिलने को कहा। रात करीब 9:15 बजे नीटू, छोटा की दुकान पर पहुंचा। छोटा ने उसे बहाने से बताया कि एक ठेकेदार पैसे देने के लिए डालूवाला-मजबता बुला रहा है। तीनों एक ही मोपेड पर सवार होकर निकले। मोपेड छोटा चला रहा था, बीच में नीटू और पीछे अकबर बैठा था। सुनसान जगह पर पहुंचकर छोटा ने गाड़ी रोकी और अकबर को इशारा किया। अकबर ने जेब से चापड़ निकालकर नीटू के सिर पर वार किया। जब नीटू तड़पने लगा तो छोटा ने खुद चापड़ से चार-पांच वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक महिपाल सैनी, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कांस्टेबल मनीष शामिल थे।

Related Articles

Back to top button