पेपर लीक मामले में एसआईटी की जांच राडार में सम्पूर्ण प्रदेश
प्रकरण में कोई भी जानकारी साझा करने को एसआईटी जारी करेगी ईमेल, फोन नंबर: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के स्नातक स्तरीय छात्रों का भविष्य सुधारने व एक पुख्ता रोजगार देने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा यूकेएसएसएससी के लिए बीती रविवार जो लिखित परीक्षा आयोजित की थी वह इस बार पुनः पेपर लीक की भेंट चढ़ गया जिसमें पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी समेत उसकी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है। हर बार पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद राज्य के युवाओं में भारी आक्रोश है तो वहीं शासन प्रशासन के स्तर पर अनुमोदन जारी है। पेपर लीक की बार-बार होती घटना के खिलाफ हर बार की तरह इस बार भी कई छात्र सड़को पर धरना प्रदर्शन कर रहे है,जिसके चलते सरकार व छात्रों में जहां मतभेद बने हुए है तो वहीं सड़को व रैलियों में पुलिस व छात्रों में जुबानी झड़प भी बनी हुई है। छात्र प्रदर्शन को उग्र होने से रोकने व छात्रों द्वारा कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास बनाये रखने की अपील करते हुए आज पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा राजधानी के सभी कोचिंग इन्स्टिट्यूट संचालकों के साथ बैठक आयोजित की।
आज बुधवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा जनपद में स्थित विभिन्न कोचिंग सेन्टर प्रबन्धकों/संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके द्वारा सभी संचालकों से यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के सम्बन्ध में नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज मुकदमे के सम्बन्ध में उनके तथा उनके संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के विचार/दृष्टिकोण का फीड बैक लिया गया।
गौरतलब है कि शहर के कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर को कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा उनकी कोचिंग क्लासों को रेगुलर न चलने देने व छात्रों पर अनावश्यक दबाव बनाने के विषय मे शिकायत दी थी जिसका अजय सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए कोचिंग सेन्टर संचालकों को आश्वस्त किया कि वे बिना किसी भय के नियमित रूप से अपनी कोचिंग कक्षाओं का संचालन जारी रखें।
बैठक में अजय सिंह द्वारा सभी कोचिंग संचालकों को दोषियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज होने व मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा होने के चलते पूर्ण पारदर्शिता एंव निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करने हेतु एसपी ग्रामीण(ऋषिकेश) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन होने व प्रकरण में मुख्य आरोपी व उसकी बहन के गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त एसआईटी द्वारा की जा रही कार्यवाही की निष्पक्षता की जांच व निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को सौपीं है व एसआईटी द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में प्रकरण से जुड़े हर तार व अभियुक्त की जांच करेगी।
अजय सिंह ने सभी संस्थाओं के संचालकों से अनुरोध किया है कि यदि मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी उनको, या किसी और व्यक्ति, छात्र व छात्रा को है व उसे वह साझा करना चाहता है तो वह एसआईटी को बताये, जिसके एसआईटी द्वारा जल्द ही ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नम्बर जारी किये जायेंगे।
एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी को राज्य में लागू सख्त नकल विरोधी कानून के प्रावधानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त कानून में निहित प्रावधानों के विषय में अपने संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को भी अवगत कराने हेतु बताया गया।











