हरिद्वार

एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन ने किया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

वर-वधु को दिया उपहार प्रदान कर दिया आशीर्वाद समाजसेवा ही फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य: अमित सैनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी द्वारा श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह किया गया जिसमें वर-वधु को एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अमित सैनी के सहयोग से उपहार प्रदान करते हुए आशीर्वाद एवं उनके वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की। अमित सैनी ने कहा है कि कन्याएं देवी का रूप होती है। गरीब, असहाय निर्धन परिवारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। असहाय परिवारों के उत्थान में लगातार एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर-वधु को सामाजिक संगठनों एवं संत महापुरूषों ने अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया। फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। महामंडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में विवाह समारोह आयोजित किया गया यह पुण्यकारी है। अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। कन्याओं का संरक्षण, संवर्द्धन में सहयोग करना सभी का कर्तव्य है। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा है कि समाजसेवा के क्षेत्र में मिल-जुलकर प्रयास करने चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे। एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सैनी लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ सेवाभाव से पुण्य लाभ प्राप्त होता है। निम्न वर्गों के उत्थान में सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। संस्था के मीडिया प्रभारी विश्वास सक्सेना ने कहा कि वर-वधु को एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन की ओर उपहार व प्रदान किये गये है। आगे भी इस तरह के पुण्य कार्य किये जायंेगे। समाजसेवा ही फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य है। वर-वधु को आशीर्वाद देने वाले में मुख्य रूप से श्री मां इच्छापूर्णी काली मंदिर महंत मनीष, मां बगुलामुखी उपासक स्वामी संतोष नंदन महाराज, समाजसेवी मुनीश सैनी, जगदीश लाल पाहवा, समाजसेवी विश्वास सक्सेना, संस्था के संयोजक प्रसन्न त्यागी, रामजी खत्री, पंकज पंत, अरुण सैनी, कुशल श्रीवास्तव, मनीषा सूरी, मिनी पुरी, अर्चना सक्सेना, रागिनी गुप्ता, अजीत चौहान, संजीव बालियान, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button