हरिद्वार

फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुकुल टीम बनी विजेता, गुरुकुल पहुंचने पर कुलपति तथा कुलसचिव ने टीम का किया स्वागत

नीटू कुमार हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ने विंटर फुटबॉल टूर्नामेंट की उपविजेता ट्राफी पर कब्जा किया। ऋषिकेश फुटबॉल एकेडमी द्वारा 12-14 मार्च 2022 को आयोजित विंटर फुटबॉल टूर्नामेंट मे देहरादून नेे ट्राईब्रेकर मे 3-2 के अन्तर से गुरूकुल कांगडी फुटबॉल टीम को हराया। उपविजेता बनी गुरूकुल कांगडी टीम को टूर्नामेंट की उपविजेता ट्राफी तथा नकद पुरूस्कार रू० 10,000/- प्रदान किया गया। टूर्नामेंट मे गुरूकुल टीम ने आने पूल की रायवाला फुटबॉल क्लब, हिमालयन स्पोटर्स एकेडमी, रूडकी, देहरादून फुटबॉल क्लब तथा ऋषिकेश स्पोटर्स एकेडमी को हराकर फाईनल मे प्रवेश किया था। उपविजेता बनकर गुरूकुल पहुॅची टीम का विश्वविद्यालय कुलपति प्रो० रूपकिशोर शास्त्री एवं कुलसचिव डॉ० सुनील कुमार ने स्वागत किया। टीम को प्रेरित करते हुये कुलपति ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए निरन्तर अभ्यास के साथ गुरूकुलीय परम्परा तथा मूल्यों का ध्यान रखते हुये खेल प्रतियोगिताओं मे खेल भावना से मुकाबला करते रहने की सीख दी। कुलसचिव डॉ० सुनील कुमार ने खिलाडियों को शुभकामनाये देते हुये विजय अभियान को जारी रखते हुये अपना बेहतर हासिल करने बधाई दी।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्राध्यापकों ने भी गुरूकुल फुटबॉल टीम के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी मनाते हुये टीम के खिलाडियों को बधाई दी। क्रीडा परिषद के सचिव डॉ० अजय मलिक ने टीम को ओर बेहतर सुविधाये प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होने टीम के प्रदर्शन के लिए आगामी योजनाओं में एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही। टीम को डीन, शिक्षा एवं प्रशिक्षण संकाय प्रो० विनय विद्यालंकार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो० सुरेन्द्र कुमार, संयुक्त कुलसचिव डॉ० श्वेतांक आर्य ने भी बधाई दी। इस अवसर पर डॉ० शिवकुमार चौहान, डॉ० कपिल मिश्रा, डॉ० अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह, कनिक कौशल टीम आफिशियल दीपक प्रकाश, शोध छात्र यशवन्त सिंह, अश्वनी कुमार, संतोष रॉय, आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में गुरूकुल टीम के खिलाडी वाजिद को बेस्ट प्लेयर तथा कीपर तनिश गिरी को बेस्ट कीपर के रूप में सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button