लक्सर

लक्सर क्षेत्र के युवा नशे की दलदल में, चरम सीमा पर स्मैक का कारोबार

कार्यवाही पर कार्यवाही के बाद भी नहीं थम रही नशे की रफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में लगे हैं, तो वही दूसरी और प्रदेश में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है नशे के सौदागर खुलेआम नौजवान युवाओं को नशा परोस रहे हैं। जिन्हें ना तो प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस का। बता दे हरिद्वार जिले के लक्सर नगर व देहात क्षेत्रो में इस समय नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा नशे के सौदागर युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे है। ऐसा नहीं है कि लक्सर पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा हफ्ते भर में लक्सर कोतवाली पुलिस ने कई आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया और उन्हें जेल का रास्ता भी दिखाया जिसमे 4 पॉइंट 80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी आरिफ पुत्र इस्लाम निवासी लोको कॉलोनी, 4 पॉइंट 43 ग्राम स्मैक के साथ फरमान पुत्र मेहरबान निवासी आदर्श कॉलोनी लक्सर, 3 पॉईंट 25 ग्राम स्मैक के साथ मनजीत पुत्र राजपाल निवासी दाबकी कला और आज शुक्रवार में 4 पॉइंट 0.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रजत पुत्र राजकुमार निवासी अकोढा कला को गिरफ्तार किया गया है बावजूद इसके लक्सर नगर व देहात क्षेत्रो में नशे का कारोबार जोरों पर है जिस पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है।

Related Articles

Back to top button