हरिद्वार

कॉलेज के छात्रों को बेचने जा रहा था स्मैक, श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। वहीं श्यामपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, जिसके चलते नशे का काम करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार जनपद में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश पर अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर नदीम 35 वर्ष को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, जिसके चलते चौकी चंडीघाट क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर पर हरिद्वार जनपद में पहले चार मुकदमे दर्ज हैं, ओर साथ ही स्मैक को ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को बेचता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में नशा तस्कर नदीम ने बताया कि स्मैक वकील निवासी बुढ़ाहेड़ी थाना पथरी से खरीदी थी, जो पहले से ही वांछित है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button